यमुनानगर:फैक्ट्री इलेक्ट्रीशियन पर जानलेवा हमला, ठेकेदार नामजद

यमुनानगर, 12 जनवरी (हि.स.)। यमुनानगर जिले के गांव साबापुर स्थित एक प्लाईबोर्ड फैक्ट्री में ड्यूटी के दौरान एक इलेक्ट्रीशियन पर ठेकेदार और उसके साथियों ने जानलेवा हमला कर दिया। हमले में इलेक्ट्रीशियन के सिर और माथे पर गंभीर चोटें आई हैं। पीड़ित की पहचान राजिंद्र कुमार (44), निवासी गांव भूखड़ी, थाना सदर जगाधरी के रूप में हुई है। पुलिस को दी शिकायत में उसने बताया कि वह सुपर प्लाईबोर्ड फैक्ट्री में इलेक्ट्रीशियन के पद पर कार्यरत है। घटना वाली रात वह फैक्ट्री में नाइट ड्यूटी पर था।

इसी दौरान लेबर ठेकेदार अर्जुन द्वारा बॉयलर पर काम के लिए भेजे गए मजदूरों में से दो अचानक काम छोड़कर चले गए, जिससे उत्पादन कार्य प्रभावित हुआ। पीड़ित के अनुसार, इस स्थिति की जानकारी फैक्ट्री प्रबंधन को दी गई, जिसके बाद मालिक ने ठेकेदार अर्जुन से फोन पर बात की। आरोप है कि कुछ ही देर बाद ठेकेदार अर्जुन अपने कई साथियों के साथ फैक्ट्री पहुंचा और उसे फोन कर बॉयलर के पास बुलाने लगा। जब राजिंद्र ने बताया कि वह ड्रायर सेक्शन में काम कर रहा है, तो आरोपी वहां पहुंच गए और गाली-गलौच शुरू कर दी। विरोध करने पर आरोपियों ने उस पर हमला कर दिया। शिकायत के मुताबिक, अर्जुन ने लकड़ी के डंडे से सिर के पीछे वार किया, जबकि उसके एक साथी ने पंचनुमा हथियार से माथे पर और दूसरे ने लोहे के कड़े से सिर पर प्रहार किया।

जान बचाकर भागने की कोशिश में पीड़ित फैक्ट्री परिसर में पीलिंग के पास पकड़ा गया, जहां बाहर खड़े अन्य आरोपियों को भी बुला लिया गया। आरोप है कि सभी ने मिलकर डंडों और लोहे की वस्तुओं से बेरहमी से पिटाई की, जिससे वह जमीन पर गिर पड़ा और सिर से खून बहने लगा। जाते-जाते आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। घायल को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकीय जांच में उसके शरीर पर कुल छह ब्लंट इंजरी पाई गईं। पीड़ित की शिकायत के आधार पर थाना बूढ़िया पुलिस ने ठेकेदार अर्जुन और उसके साथियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। जांच अधिकारी एएसआई सखावेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। मामले की जांच जारी है और तथ्यों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार