रामगढ़ के जंगल में हाथी की मौत, पोस्टमार्टम में खुलेगा राज

मृत हाथी

रामगढ़, 13 जनवरी (हि.स.)। रामगढ़ जिले के गोला प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चोपादारू गांव में एक हाथी की मौत हो गई। मंगलवार की सुबह जैसे ही हाथी की लाश मिलने की खबर मिली, वन विभाग के अधिकारी सक्रिय हो गए। हाथी की मौत कैसे हुई यह सबसे बड़ा सवाल है। रिहायशी इलाके में हाथी का शव मिलना वन विभाग के अधिकारियों के लिए गंभीर विषय बन गया है। डीएफओ नीतीश कुमार ने बताया कि अचानक हाथी की मौत के पीछे बड़ा राज हो सकता है। उन्होंने बताया कि जिस जगह पर हाथी का शव मिला है, वहीं पर उसका पोस्टमार्टम कराया जाएगा। फिलहाल यह संशय बना हुआ है, कि आखिर उस हाथी की मौत कैसे हुई। प्रथम दृष्टया संदेह यह भी है कि किसी व्यक्ति के द्वारा उसे जहरीला पदार्थ खिलाया गया होगा। हाथी जहां गिरा है, वहां पर काफी सारा खून भी मिला है, जिससे यह संदेह और अधिक बढ़ गया है। पोस्टमार्टम के बाद ही हाथी का अंतिम संस्कार होगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश