सोनीपत: सौ गज के प्लाॅट से वंचित रहे परिवार, कार्रवाई की मांग
- Admin Admin
- Jan 14, 2026
सोनीपत, 14 जनवरी (हि.स.)। सोनीपत
के गांव किलोहुद में बुधवार को 100-100 गज के आवासीय प्लाॅटों का ड्रा किया गया था।
इस ड्रा में 17 पात्र परिवारों को शामिल नहीं किया गया, जिसको लेकर गांव में रोष व्याप्त
है। इसी विषय को लेकर जिला पार्षद संजय बड़वासनिया ने गांव के सरपंच प्रतिनिधि सतीश
राठी के साथ अतिरिक्त उपायुक्त सोनीपत को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन
में मांग की गई कि ड्रा से वंचित सभी पात्र परिवारों को योजना में शामिल किया जाए।
जिला पार्षद संजय बड़वासनिया ने कहा कि केवल किलोहुद ही नहीं, बल्कि अन्य कई गांवों
में भी पहले हुए ड्रा में पात्र परिवारों को बाहर रखा गया है, जबकि सरकार की मंशा सभी
पात्र परिवारों को प्लाट उपलब्ध कराने की है। उन्होंने सवाल उठाया कि यदि नीति बनी
है तो उसका लाभ जमीन स्तर पर क्यों नहीं दिख रहा। उन्होंने कहा कि यह नीति कागजों तक
सीमित न रहकर वास्तविक रूप से लागू होनी चाहिए। जिन गांवों में प्लाट काटे गए हैं,
वहां छूटे हुए पात्र परिवारों को दोबारा सूची में शामिल किया जाए। उन्होंने यह भी मांग
की कि जो अधिकारी या कर्मचारी मनमाने ढंग से नाम काटने का कार्य कर रहे हैं, उनके खिलाफ
सख्त कार्रवाई की जाए।
इसके
साथ ही एक समिति गठित करने की मांग की गई, जिसमें जिला परिषद सदस्य, ब्लॉक समिति सदस्य
और पंचायत प्रतिनिधि शामिल हों, ताकि कोई भी गरीब परिवार योजना से वंचित न रहे। इस
मौके पर वीरभान, मुकेश जांगड़ा, सुमित राठी और ब्लॉक समिति प्रतिनिधि महावीर सिंह भी
उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना



