फरीदाबाद:वेतन कटौती के विरोध में ईएसआईसी कर्मियों ने किया हंगामा
- Admin Admin
- Dec 12, 2025
फरीदाबाद, 12 दिसंबर (हि.स.)। फरीदाबाद के एनआईटी तीन नंबर स्थित कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) चिकित्सालय और महाविद्यालय में वेतन में कटौती के विरोध में कर्मचारियों ने कई घंटे तक काम बंद कर हंगामा किया। कर्मचारियों का कहना है कि पिछले कई महीनों से उनके वेतन में बिना किसी सूचना के कटौती की जा रही है। मामला बढ़ने पर वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच का भरोसा दिया, जिसके बाद सभी कर्मचारी पुनः कार्य पर लौट गए।
चिकित्सालय में कार्यरत कर्मचारी नरेश ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि इस माह उनके वेतन से आठ हजार रुपये काट लिए गए। नर्सिंग कर्मियों सहित अन्य कई विभागों के कर्मचारियों ने भी इसी प्रकार की कटौती की बात कही। कर्मचारियों ने कहा कि न तो उन्हें कटौती का कारण बताया गया और न ही कोई सूचना जारी की गई, जो कि अनुचित है।
कर्मचारियों ने बताया कि कई महीनों से वेतन में कटौती की जा रही है। उन्होंने अनेक बार वरिष्ठ अधिकारियों को इसके बारे में जानकारी दी, परन्तु कोई समाधान नहीं निकला। लेखा विभाग से बात करने पर भी उन्हें स्पष्ट उत्तर नहीं मिलता। इसी के विरोध में सभी कर्मचारी बाहर एकत्र हुए और कार्य रोककर अपनी बात रखी। उनका कहना है कि उनकी काटी गई पूरी राशि उन्हें वापस दी जाए।
विभाग की ओर से बताया गया कि कर्मचारियों का वेतन एक बाहरी संस्था के माध्यम से दिया जाता है। ईएसआईसी की ओर से पूरी वेतन राशि संबंधित संस्था को भेजी जा रही है, परन्तु संस्था द्वारा कटौती क्यों की जा रही है, यह स्पष्ट नहीं है। इस पूरे मामले की जांच की जाएगी। वरिष्ठ अधिकारियों के आश्वासन के बाद कर्मचारी कार्य पर लौट आए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग



