जयपुर, 13 दिसंबर (हि.स.)। अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ की ओर से कर्मचारियों की मांगों की अनदेखी एवं उत्पीड़न के विरोध में रविवार को खंडेलवाल ऑडिटोरियम वैशाली नगर जयपुर में संघर्ष चेतना महा अधिवेशन का आयोजन किया जाएगा।
महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष महावीर शर्मा ने बताया कि चेतना महा अधिवेशन में प्रदेश के सभी 41 जिलों के प्रतिनिधि राजधानी में एकत्रित होकर कर्मचारियों की लंबित समस्याओं पर मंथन कर सरकार की लगातार अनदेखी एवं संवादहीनता पर बड़े राज्यव्यापी आंदोलन की रणनीति तैयार करेंगे। उन्होंने बताया कि इस से पूर्व महासंघ के पदाधिकारियों ने प्रदेश के सभी जिलों में संघर्ष चेतना यात्रा निकालकर सभी जिलों में पहुंचकर कर्मचारियों से संवाद कायम किया था।
महासंघ के प्रदेश महामंत्री महावीर सिहाग ने बताया कि महासंघ की ओर से सभी विभागों के कार्मिकों को पदोन्नति के समान अवसर मिले इसके लिए पदोन्नति विसंगति दूर करने, पुरानी पेंशन से की जा रही छेड़छाड़ बंद करने , सभी विभागों में स्पष्ट एवं पारदर्शी स्थानांतरण नीति लागू करने, सभी संविदा कर्मियों को नियमित करने, आरजीएचएस योजना में की जा रही कटौतियां बंद करने, 9 अक्टूबर के एनपीएस पुनः लागू करने के आदेश को रद्द करने,तृतीय श्रेणी शिक्षकों के आठ सालों से बंद स्थानांतरण व लंबित डीपीसी करने,कुछ विभाग में ऑनलाइन उपस्थिति के नाम पर दी जारी प्रताड़ना को बंद करने सहित महासंघ के 11 सूत्रीय मांग पत्र पर कार्रवाई करने की सरकार से मांग की जा रही है ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश



