मुठभेड़ में किसान का हत्यारोपी अरुण उर्फ मिर्ची गिरफ्तार, गोली लगी
- Admin Admin
- Jan 06, 2026
फिरोजाबाद, 06 जनवरी (हि.स.)। थाना नसीरपुर पुलिस टीम ने सोमवार देर रात किसान के हत्यारोपी अरुण उर्फ मिर्ची को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पैर में गोली लगने से घायल अभियुक्त को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
सीओ सिरसागंज अनिमेश कुमार ने बताया कि 29 दिसंबर 2025 को ग्राम नन्दराम की मडैया थाना क्षेत्र नसीरपुर में दो पक्षों के मध्य जमीन के विवाद को लेकर झगडा हो गया था। जिसमें एक व्यक्ति सत्यभान की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। इस मामले में चन्द्रपाल यादव पुत्र रक्षपाल सिंह निवासी ग्राम नन्दराम की मडैया थाना नसीरपुर ने हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस हत्यारोपियों की तलाश में जुटी थी।
उन्होंने बताया कि थाना प्रभारी नसीरपुर ज्ञानेन्द्र सिंह सोलंकी पुलिस टीम के साथ सोमवार देर रात क्षेत्र में गश्त पर थे। तभी सूचना मिली कि वांछित अभियुक्त अरुण उर्फ मिर्ची कहीं भागने की फिराक ने फतेहपुर कर्खा अण्डरपास नसीरपुर लिंक रोड पर खडा है। सूचना पर पुलिस टीम ने घेराबंदी की तो एक संदिग्ध दिखा। पुलिस ने रोका तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस टीम की आत्मरक्षार्थ की गई जबावी फायरिंग में अभियुक्त के पैर में गोली लगी। अभियुक्त को पुलिस मुठभेड़ के दौरान घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से 01 अवैध तमंचा 315 बोर, 01 खोखा कारतूस 315 बोर, 01 जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुए है। घायल अभियुक्त की पहचान वांछित अभियुक्त अरूण उर्फ मिर्ची पुत्र सूरतराम निवासी ग्राम नन्दराम की मडैया थाना नसीरपुर के रूप में हुई है।
सीओ ने बताया कि घायल अभियुक्त को पुलिस अभिरक्षा में उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़



