अतिक्रमण हटाने के तीसरे फेज में तुरकौलिया बाजार में चला प्रशासन का बुलडोजर

अतिक्रमण हटाने के दौरान मौजूद पुलिस बल

पूर्वी चंपारण, 29 दिसंबर (हि.स.)।अतिक्रमण हटाने के तीसरे फेज में सोमवार को तुरकौलिया बाजार में प्रशासन का बुलडोजर चला। करीब 250 मकान व दुकान को बुलडोजर से ध्वस्त किया गया।

इस दौरान अंचल प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर भारी पुलिस बल की तैनाती कराई थी। सीओ संतोष कुमार ने बताया कि अतिक्रमण हटाने के पहले तुरकौलिया बाजार में 22 से 24 दिसम्बर तक अंचल अमीन व सर्वे अमीन द्वारा पैमाइस कर अतिक्रमित भूमि को चिन्हित किया जा चूका है। अतिक्रमण कारियों को स्वेच्छा से अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया था। बावजूद अतिक्रमण नहीं हटाने पर आज से बुलडोजर से अतिक्रमण हटाने का काम शुरू है।

करीब 250 मकान व दुकान को तोड़ा गया है। देर शाम तक अतिक्रमण हटाने का काम होगा। उन्होंने बताया कि अतिक्रमण 30 दिसम्बर तक हटाया जायेगा। इस दौरान देखा गया कि मकान टूटने से महिलाएं रोती बिलखती रही। लेकिन प्रशासन सख्ती पूर्वक अतिक्रमण हटाने का काम जारी रखा। सीओ ने बताया कि कुछ लोग पट्टा दिए है, जिसकी जाँच के लिए जिला को भेजा जायेगा।

उन्होंने बताया कि इसके बाद तुरकौलिया गांधीघाट, महनावा बाजार सहित अन्य चौक चौराहा से अतिक्रमण हटाने का काम होगा। ग्रामीणों ने कहा है कि तुरकौलिया चौक स्थित यूनिक प्रेस से गांधीघाट जाने वाली सड़क में अतिक्रमण है, उसे प्रशासन हटाने का काम करे। वही तुरकौलिया में जिला परिषद के भूमि से अतिक्रमण हटाने का डीडीसी द्वारा आदेश सीओ को दिया गया है। जिसे भी अतिक्रमण मुक्त कराने की कवायद शुरू है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार