उत्साह से लबरेज भाजपा कार्यकर्ताओं ने नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी का किया शानदार स्वागत

उत्साह से लबरेज भाजपाइयों ने नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी का किया शानदार स्वागतउत्साह से लबरेज भाजपाइयों ने नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी का किया शानदार स्वागतउत्साह से लबरेज भाजपाइयों ने नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी का किया शानदार स्वागतउत्साह से लबरेज भाजपाइयों ने नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी का किया शानदार स्वागतउत्साह से लबरेज भाजपाइयों ने नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी का किया शानदार स्वागतउत्साह से लबरेज भाजपाइयों ने नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी का किया शानदार स्वागतउत्साह से लबरेज भाजपाइयों ने नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी का किया शानदार स्वागतमैं  कार्यकर्ता ओरियंटेड नेता हूं, संगठन कार्यकर्ता मेरे लिए सर्वोपरि : प्रदेश अध्यक्ष*मैं  कार्यकर्ता ओरियंटेड नेता हूं, संगठन कार्यकर्ता मेरे लिए सर्वोपरि : प्रदेश अध्यक्ष*

गोरखपुर, 05 जनवरी (हि.स.)। भाजपा के नव निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी के गोरखपुर में प्रथम आगमन पर क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय, महानगर संयोजक राजेश गुप्ता , जिलाध्यक्ष जनार्दन तिवारी के नेतृत्व में उत्साह से लबरेज भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष का जोरदार स्वागत किया।

प्रदेश अध्यक्ष का सर्व प्रथम गुरु गोरखनाथ एयरपोर्ट पर सांसद, विधायक गण और पार्टी पदाधिकारियों ने स्वागत किया। महानगर, जिला और क्षेत्र के पार्टी कार्यकर्ताओं ने एयरपोर्ट से लेकर अलग अलग स्थानों पर ढोल नगाड़े , गाजा बाजा, पुष्प वर्षा, के साथ ऐतिहासिक स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया।

एयरपोर्ट गोरखपुर - , नंदा नगर - , गौतम गुरुंग चौराहा - ( माल्यार्पण), गुरुद्वारा मोहद्दीपुर- , मोहद्दीपुर चौराहा- , विश्वविद्यालय चौराहा- , पंडित दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय (पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की मूर्ति पर) माल्यार्पण , छात्र संघ चौराहा- , नौकाबिहार-, चिड़ियाघर , सिकटौर चौराहा-, भगत चौराहा- , अमर उजाला तिराहा- , पैडलेगंज चौराहा , महाराणा प्रताप के प्रतिमा पर माल्यार्पण रेलवे स्टेशन, यातायात चौराहा, धर्मशाला बाजार, विश्वकर्मा मंदिर- दयानंद शर्मा, तरंग क्रॉसिंग, सिंधी कॉलोनी, गोरखनाथ मंदिर

, 10 नंबर बोरिंग, रेगलिया रिजॉर्ट मोड, मानसरोवर, सूरजकुंडओवर ब्रिज, तिवारीपुर- सूरजकुंड चौराहा- , इलाही बाग- , हार्वर्ड बंधा हनुमानगढ़ पेट्रोल पंप, लालडिग्गी, गीता प्रेस, सहित महानगर में विभिन्न अलग अलग स्थानों पर भव्य स्वागत अभिनंदन किया गया।

महानगर के अंतर्गत अलग-अलग लगभग 51 स्थानों पर भव्य स्वागत अभिनंदन किया गया।

स्वागत एवं अभिनंदन कार्यक्रम में मुख्य रूप से सांसद रवि किशन, सांसद कमलेश पासवान,प्रदेश उपाध्यक्ष व विधान परिषद सदस्य डॉ धर्मेंद्र सिंह, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष विशवजिताशू सिंह आशू, डॉ सत्येन्द्र सिन्हा, रमेश सिंह, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी डॉ बच्चा पांडेय नवीन, महानगर महामंत्री अच्युतानंद शाही,इन्द्र मणि उपाध्याय,ओम प्रकाश शर्मा , दयानंद शर्मा, वीरेंद्र पांडेय, शशिकांत सिंह, बृजेश मणि मिश्रा, रमेश प्रताप गुप्ता, रणविजय सिंह मुन्ना, विशाल गुप्ता, महानगर पदाधिकारी व मण्डल अध्यक्षगण व मोर्चा अध्यक्षगण भारी संख्या में कार्यकर्ता सहित बड़ी संख्या में लोग स्वागत कार्यक्रम में मौजूद रहे ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रिंस पाण्डेय