गणतंत्र दिवस पर दो दिन झज्जर से दिल्ली में नहीं होगी कमर्शियल वाहनों की एंट्री
- Admin Admin
- Jan 21, 2026
दिल्ली के एंट्री प्वाइंट पर पुलिस ने 13 स्थानों पर की नाकाबंदी
झज्जर, 21 जनवरी (हि.स.)। आगामी गणतंत्र दिवस समारोह एवं उसकी रिहर्सल को शांतिपूर्ण और सुरक्षित ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से झज्जर पुलिस द्वारा दिल्ली से सटी जिला सीमा पर कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। पुलिस कमिश्नर डॉ. राजश्री सिंह के निर्देशानुसार झज्जर से दिल्ली की ओर जाने वाले प्रमुख मार्गों पर 13 विशेष नाके लगाकर प्रत्येक वाहन व संदिग्ध व्यक्ति की सघन जांच की जाएगी। पुलिस द्वारा दिल्ली सीमा पर विशेष नाकाबंदी कर चौकसी बढ़ा दी गई है और आने-जाने वाले प्रत्येक वाहन की बारीकी से जांच की जा रही है, ताकि किसी भी प्रकार की अवांछनीय गतिविधि पर समय रहते रोक लगाई जा सके।
पुलिस कमिश्नर द्वारा जारी आदेशों के अनुसार 22 जनवरी की रात 10 बजे से 23 जनवरी दोपहर 2 बजे तक और 25 जनवरी की रात 10 बजे से 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह के समापन तक झज्जर से दिल्ली की ओर जाने वाले भारी कमर्शियल वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा। इन वाहनों को दिल्ली में प्रवेश न करने देते हुए वैकल्पिक मार्गों की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
दिल्ली सीमा पर कानोन्दा कुलासी टी-पॉइंट, कुतुबगढ़ रोड, पंजाब खोड़ रोड, कानोन्दा-जोंती रोड, जरदकपुर, कैर मुंढेला, बादली- ढांसा बॉर्डर, बालोर मोड़, झाड़ोदा, परनाला-निजामपुर, गुभानाद-बाकरगढ़, देवरखाना, लोहट-ग़ालिबपुर, बहादुरगढ़-नजफगढ़ रोड, झाड़ोदा बॉर्डर और बहादुरगढ़-टीकरी बॉर्डर सहित विभिन्न स्थानों पर विशेष नाके लगाए जाएंगे।
भारी वाहनों के लिए भी 22 जनवरी की शाम 3 बजे से 23 जनवरी दोपहर 2 बजे तक और 25 जनवरी की शाम 3 बजे से 26 जनवरी को समारोह समाप्ति तक विशेष रूट डायवर्जन लागू रहेगा। इसके तहत केएमपी फ्लाईओवर के नीचे रोहतक-दिल्ली रोड, जाखोदा मोड़, किसान चौक बाईपास बहादुरगढ़ और झज्जर-बहादुरगढ़ रोड बाईपास पर विशेष डायवर्जन नाके लगाए गए हैं। सांपला-रोहतक की ओर से आने वाले भारी वाहनों को जाखोदा बाईपास से केएमपी की ओर मोड़ा जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज



