सीतापुर, 23 दिसम्बर (हि.स.)। सीतापुर नगर में मंगलवार शाम उस वक्त हड़कम्प मच गया, जब कड़ी सुरक्षा माने जाने वाले न्यायालय परिसर के सेशन लॉकअप से एक शातिर बंदी पुलिस अभिरक्षा को चकमा देकर फरार हो गया। इस सनसनीखेज घटना ने न सिर्फ न्यायालय परिसर की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी, बल्कि पूरे पुलिस महकमे को कटघरे में खड़ा कर दिया है।
फरार कैदी की पहचान लवकुश मिश्रा पुत्र रामचंद्र मिश्रा, निवासी गांव कोंडरा, थाना बिसवां के रूप में हुई है। लवकुश मिश्रा को जिला जेल से आज पेशी के लिए शहर कोतवाली क्षेत्र स्थित न्यायालय परिसर लाया गया था। इसी दौरान वह सेशन लॉकअप से फरार हो गया और पुलिसकर्मी कुछ समझ पाते, उससे पहले ही आरोपित आंखों से ओझल हो गया। बताया जा रहा है कि लवकुश मिश्रा वर्ष 2022 के दुष्कर्म, लड़की भगाने सहित कई गंभीर मामलों में जेल में बंद था, जबकि उसके खिलाफ विभिन्न थानों में लूटपाट और अन्य संगीन अपराधों के मुकदमे भी दर्ज हैं।
घटना की सूचना मिलते ही न्यायालय परिसर के सभी गेट सील कर तलाशी अभियान चलाया गया। आसपास के इलाकों में पुलिस की टीमें दौड़ाई गईं और शहर कोतवाली समेत अन्य थानों की फोर्स को अलर्ट कर दिया गया। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, वहीं संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी जा रही है।
सबसे बड़ा सवाल यह है कि जहां चौबीसों घंटे सुरक्षा का दावा किया जाता है, वहां सेशन लॉकअप से कैदी कैसे फरार हो गया? यह गंभीर लापरवाही है या अंदरूनी चूक—इसकी जांच के आदेश उच्च अधिकारियों ने दे दिए हैं।
सीओ सिटी विनायक भोसले ने बताया कि भागे कैदी की तलाश की जा रही है, लापरवाही सामने आने पर जिम्मेदार पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस फरार कैदी की गिरफ्तारी के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाए हुए है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Mahesh Sharma



