बिलासीपारा में प्रशासन का बेदखली अभियान, 3,500 बीघा भूमि होगी खाली
- Admin Admin
- Jan 06, 2026
धुबड़ी (असम), 6 जनवरी (हि.स.)। जिले के बिलासीपारा उपमंडल के चारुआखरा क्षेत्र में मंगलवार को प्रशासन ने बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया। अभियान के तहत सरकारी भूमि पर किए गए अवैध कब्जों को हटाने के लिए बुलडोजर लगाए गए हैं।
प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, इस कार्रवाई में लगभग 3,500 बीघा भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा। किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।
अभियान की निगरानी वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी कर रहे हैं। प्रशासन का कहना है कि सरकारी भूमि को मुक्त कराने के उद्देश्य से यह कार्रवाई की जा रही है और आवश्यकता पड़ने पर आगे भी अभियान जारी रहेगा।
भूमि के भविष्य में उपयोग और पुनर्वास से जुड़े विषयों पर फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश



