टीएमसी चुनाव हेतू ईवीएम मशीन उपयोग प्रक्रिया पूर्ण

मुंबई ,12 जनवरी (हि. स.) । आने वाले ठाणे मनपा आम चुनावों को देखते हुए, ठाणे म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन ने ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) मशीनों को डिप्लॉय (सील) करने का प्रोसेस पूरा कर लिया है। कमिश्नर और इलेक्शन ऑफिसर सौरभ राव ने बताया कि यह प्रोसेस इलेक्शन कमीशन की गाइडलाइंस के मुताबिक और कड़े सिक्योरिटी इंतज़ाम के तहत किया गया।

ईवीएम मशीनों की कमीशनिंग, इंस्पेक्शन और सीलिंग का काम 9 से 11 जनवरी 2026 तक वार्ड कमेटी द्वारा तय किए गए सेंटर्स पर किया गया, और इस प्रोसेस के दौरान रिटर्निंग ऑफिसर, असिस्टेंट ऑफिसर और उम्मीदवारों के रिप्रेजेंटेटिव मौजूद थे। हर ईवीएम मशीन के फंक्शन को चेक किया गया और फिर एक ऑफिशियल सील लगाई गई।

सील की गई ईवीएम मशीन को कड़ी सुरक्षा में एक स्ट्रॉन्ग रूम में सुरक्षित रखा गया है, जहाँ सीसीटीवी कैमरे, 24 घंटे पुलिस सुरक्षा और एक्सेस कंट्रोल सिस्टम लागू किया गया है। इस बात का ध्यान रखा जा रहा है कि मतदान के दिन इस्तेमाल होने वाली हर ईवीएम मशीन पूरी तरह से सुरक्षित और भरोसेमंद रहे।

चुनाव प्रक्रिया में जनता का भरोसा मज़बूत करने के लिए, प्रशासन हर स्टेज पर पारदर्शिता बनाए रख रहा है, और कमिश्नर और चुनाव अधिकारी सौरभ राव ने कहा कि ईवीएम सीलिंग की यह प्रक्रिया चुनाव की तैयारियों में एक ज़रूरी कदम है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा