डोडा में 10वें वेटरंस डे पर पूर्व सैनिक रैली आयोजित

जम्मू,, 14 जनवरी (हि.स.)। 10 राइफल्स (राजपूत) ने मंगलवार को डोडा के स्पोर्ट्स स्टेडियम में 10वें वेटरंस डे के अवसर पर सद्भावना पूर्व सैनिक रैली का आयोजन किया। यह कार्यक्रम पूर्व सैनिकों की सेवा और बलिदानों को सम्मानित करने और क्षेत्र में शांति, सद्भावना व सशक्त नागरिक–सैनिक संबंध को बढ़ावा देने के लिए आयोजित किया गया। रैली में बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक, स्थानीय निवासी और अधिकारी शामिल हुए।

कार्यक्रम का संचालन 10 राइफल्स (राजपूत) के कमांडिंग ऑफिसर और सभी रैंक के जवानों की देखरेख में किया गया। वरिष्ठ सेना अधिकारियों ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए राष्ट्र सेवा में पूर्व सैनिकों की निस्वार्थ सेवा के लिए आभार व्यक्त किया। डिप्टी कमिश्नर डोडा हरविंदर सिंह और सेक्टर कमांडर सुनील मिश्रा भी कार्यक्रम में उपस्थित थे और सेना द्वारा पूर्व सैनिकों के सम्मान और समर्थन के लिए उठाए गए कदमों की सराहना की। कार्यक्रम के हिस्से के रूप में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए और कई सेना स्टाल्स पर पूर्व सैनिकों को चिकित्सा सेवाएं और अन्य आवश्यक सुविधाएं प्रदान की गईं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता