चांसलर ट्रॉफी में जीडीसी हीरानगर के विद्यार्थियों का शानदार प्रदर्शन
- Neha Gupta
- Jan 21, 2026

कठुआ/हीरानगर, 21 जनवरी । जम्मू विश्वविद्यालय में 15 से 19 जनवरी 2026 तक आयोजित चांसलर ट्रॉफी प्रतियोगिता में राजकीय डिग्री कॉलेज हीरानगर के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर कॉलेज का नाम रोशन किया। कॉलेज के चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र राघव और अतुल ने अपने-अपने खेल स्पर्धाओं में स्वर्ण पदक जीतकर उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की।
कॉलेज लौटने पर प्राचार्य ने दोनों पदक विजेताओं को सम्मानित किया और उनकी मेहनत, अनुशासन व समर्पण की सराहना की। उन्होंने विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। कॉलेज परिवार ने इस उपलब्धि पर छात्रों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
---------------



