विस्फोटक मिलने से पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड में

पूर्वी चंपारण,29 नवंबर (हि.स.)। जिले के रक्सौल प्रखंड के नोनियाडीह पंचायत के महदेवा गांव में चोरी कांड के बाद पोखर के किनारे एक झोले में रखा आधा दर्जन सूतली बम मिलने के बाद पूरे इलाके के लिए बड़ा खतरे का संकेत माना जा रहा है पोखर किनारे झोले से बरामद सुतली बम ने ग्रामीणों में अफरा-तफरी मचा दी है।

नेपाल सीमा से महज कुछ ही दूरी पर विस्फोटक मिलने से पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड में आ गई हैं। रक्सौल थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए नेपाल पुलिस से भी समन्वय किया जा रहा है।

सीमा पार से होने वाली गतिविधियों की जांच के लिए दोनों देशों की पुलिस संयुक्त रूप से काम कर रही है। चोरी और बम बरामदगी की कड़ी जोड़ने के प्रयास तेज हो गए हैं।

चौकसी बढ़ाई गई है, ग्रामीणों को सतर्क रहने की अपील की गई है। यह मामला अब सीमा सुरक्षा और स्थानीय अपराध नेटवर्क दोनों पर बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार