पानीपत: समालखा में रंगदारी मांगने के मामले में पीड़ित परिवार से मिले विधायक मनमोहन भड़ाना

पानीपत, 10 जनवरी (हि.स.)। पानीपत की तहसील समालखा स्थित गुड़मंडी में बीते मंगलवार को राजेंद्र गाजरपाक की दुकान पर बदमाशों ने फायरिंग कर एक करोड़ रुपए की मांग की थी। घटना के बाद शनिवार को समालखा विधायक मनमोहन भड़ाना ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और उन्हें न्याय का आश्वासन दिया।

भड़ाना पीड़ित मनोज के आवास पर पहुंचे, जहां मनोज और उनके परिजनों ने उन्हें घटना की विस्तृत जानकारी दी। पीड़ित मनोज ने विधायक से न्याय की गुहार लगाते हुए बताया कि इस घटना के बाद उनका शहर में रहने का मन नहीं करता। विधायक मनमोहन भड़ाना ने मीडिया को बताया कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और उन्हें किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि ऐसी कार्रवाई होगी जो दूसरों के लिए सबक बनेगी और अपराधियों का सही इलाज किया जाएगा। भड़ाना ने मौके पर ही पुलिस अधीक्षक से फोन पर घटना की जानकारी लेकर सख्त से सख्त कार्रवाई के आदेश दिए। डीएसपी ने अपराधियों के पुख्ता सबूत मिलने का दावा करते हुए जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा