पानीपत, 08 जनवरी (हि.स.)। पानीपत सीआईए थ्री पुलिस की टीम ने देसराज कॉलोनी में ऑफिस के बाहर फायरिंग कर दस लाख की रंगदारी मांगने की वारदात का पर्दाफास कर आरोपी को अवैध हथियारों के साथ काबू किया। आरोपी की पहचान रोहतक के बसाना गांव निवासी सोहन के रूप में हुई है। आरोपी चंडीगढ में एक बेकरी में काम करता है। आरोपी के पास से दो देसी पिस्तौल व दो जिंदा कारतूस बरामद हुए है। पूछताछ में आरोपी ने अपने एक अन्य साथी आरोपी के साथ मिलकर उक्त वारदात को अंजाम देना स्वीकारा है।
एएसपी हर्षित गोयल ने गुरुवार को में प्रेसवार्ता में बताया कि सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर विजय की टीम को आरोपियों की पहचान व धरपकड़ की जिम्मेदारी सौंपी थी। सीआईए थ्री की टीम ने घटना स्थल के पास आस विभिन्न स्थानों पर 50 से ज्यादा सीसीटीवी की फुटेज को खंगालने के साथ ही अपने सभी सोर्स एक्टिव कर बुधवार शाम को मिली सूचना पर दबिश देकर एक आरोपी को सिवाह बस अड्डे के पास अवैध हथियारों के साथ काबू किया। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि देसराज कॉलोनी निवासी दीपक जो कनाडा रहता है के कहने पर उसने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर उक्त वारदात को अंजाम दिया । दीपक ने उनको बताया था कि कॉलोनी निवासी इंद्रजीत के साथ उसका जमीनी विवाद है। दीपक ने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर बातचित कर उनसे दबदबा बनाने के लिए इंद्रजीत के ऑफिस के बाहर फॉयरिंग करवाई थी। इसकी एवंज में दीपक ने उसको 60 हजार रूपए देने की बात कही थी। वारदात में प्रयुक्त हथियार भी उनको दीपक ने ही उपलब्ध कराए थे। दीपक के कहने पर वह यूपी से अवैध हथियार लेकर आया था। पुलिस ने गुरुवार को आरोपी सोहन को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे 6 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा



