फैक्ट्री प्रबंधन ने पीड़ित परिवार को दिया आर्थिक मदद और नौकरी देने का आश्वासन
- Admin Admin
- Jan 02, 2026
आसनसोल (पश्चिम बर्दवान), 02 जनवरी (हि. स.)।कुल्टी थाना के चौरंगी चौकी अंतर्गत डीबूडीह पार्किंग के समीप स्थित एक निजी फैक्ट्री ‘मां काली कोक’ के पानी से भरे बड़े टैंक (हौदा) में गुरुवार रात गिरने से एक श्रमिक की मौत हो गई। शुक्रवार सुबह टैंक में उसका मिलने से फैक्ट्री परिसर में शोक है। मृतक की पहचान सुबोध राय (47) के रूप में हुई है, जो स्थानीय डीबूडीह रायपाड़ा का निवासी था।
सूत्रों ने बताया कि सुबोध राय रोजाना की तरह कारखाने में काम कर रहे थे। इसी दौरान, अचानक किसी कारणवश उनका संतुलन बिगड़ गया और वह कारखाने के भीतर बने पानी के गहरे और बड़े टैंक में गिर गया। जब तक अन्य सहकर्मी उन्हें बाहर निकाल पाते, तब तक उनकी मृत्यु हो चुकी थी।
घटना की सूचना मिलते ही चौरंगी पुलिस चौकी की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। शुक्रवार को पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेजा। कारखाने के भीतर हुई इस आकस्मिक घटना ने सुरक्षा व्यवस्थाओं पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
इधर, फैक्ट्री प्रबंधन ने मानवीयता दिखाते हुए पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। कारखाना सूत्रों के अनुसार, मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करने और परिवार के एक सदस्य को कारखाने में नौकरी देने का आश्वासन दिया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संतोष विश्वकर्मा



