गाजियाबाद से प्रतापगढ़ पहुंचे मृतक युवक के परिजन, शव का पैनल द्वारा कराया गया पोस्टमार्टम

प्रतापगढ़, 15 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में लीलापुर थाना क्षेत्र के ताला सिरिस्ताबाद गांव में एक युवक का शव मिलने के मामले में दूसरे दिन गुरुवार को भी स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी है। गाजियाबाद से प्रतापगढ़ पहुंचे परिजनों की मौजूदगी में शव का पैनल द्वारा पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है।

लीलापुर थाना क्षेत्र के ताला सिरिस्ताबाद गांव में प्रेमिका के घर के पास सरसों के खेत में युवक का शव मिला था। प्रतापगढ़ पुलिस की सूचना पर गुरुवार को गाजियाबाद से परिजन प्रतापगढ़ पहुंचे। मृतक की पहचान गाजियाबाद जनपद के विजयनगर थाना क्षेत्र के सुदामापुर लालक्वार्टर निवासी मनीष जाटव (24) के रूप में हुई है।

उसके मामा राजकुमार सहित अन्य परिजन जिला पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंचे और शव की पहचान की। पुलिस के अनुसार, मनीष मंगलवार को अपनी प्रेमिका से मिलने लीलापर इलाके के ताला सिरिस्ताबाद गांव आया था। इसी गांव में उसकी प्रेमिका रहती है। प्रेमिका के घर के पास ही उसका शव संदिग्ध परिस्थितियों में सरसों के खेत में मिला। युवक के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं और तमंचे से गोली चलने की पुष्टि भी हुई है।

ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटाए और शव की पहचान कर परिजनों को सूचित किया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए शव का एक्सरे सहित अन्य चिकित्सकीय परीक्षण कराया गया। वीडियोग्राफी के साथ पैनल द्वारा पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया जारी है।

मृतक के मामा सहित अन्य परिजन अभी तक इसे हत्या या आत्महत्या कहने से बच रहे हैं।

अपर पुलिस अधीक्षक बृजनंदन राय ने बताया कि मामले के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और परिजनों के बयान के आधार पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / दीपेन्द्र तिवारी