भागलपुर, 14 जनवरी (हि.स.)। कृषि विभाग द्वारा किसानों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ सुगमता से उपलब्ध कराने के उद्देश्य से बुधवार को भागलपुर के जगदीशपुर प्रखंड अंतर्गत बैजानी पंचायत में एग्रीस्टेक परियोजना के तहत फार्मर रजिस्ट्री शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य किसानों का डिजिटल पंजीकरण कर एक समग्र डाटाबेस तैयार करना है। जिससे उन्हें केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ सीधे और पारदर्शी तरीके से मिल सके।
जगदीशपुर प्रखंड के एग्रीकल्चर कॉर्डिनेटर एस. के. तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर में किसानों का फार्मर रजिस्ट्री के अंतर्गत पंजीकरण किया जा रहा है। इस पंजीकरण के बाद किसानों को भविष्य में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, फसल बीमा योजना, विभिन्न प्रकार के कृषि अनुदान, बीज वितरण, कृषि यंत्रों पर अनुदान सहित अन्य योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में किसी प्रकार की कठिनाई हो नहीं होगी।
उन्होंने बताया कि फार्मर रजिस्ट्री के माध्यम से प्रत्येक किसान का एक डिजिटल रिकॉर्ड तैयार किया जाएगा, जिससे योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता आएगी और वास्तविक पात्र किसानों तक ही लाभ पहुंचेगा। यह पहल किसानों के हित में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे बिचौलियों की भूमिका समाप्त होगी और समय पर सहायता सुनिश्चित हो सकेगी। कृषि विभाग ने किसानों से अपील की है कि वे स्वयं उपस्थित होकर आवश्यक दस्तावेजों के साथ शिविर में भाग लें। पंजीकरण के लिए आधार कार्ड, भूमि से संबंधित कागजात तथा आधार से लिंक मोबाइल नंबर अनिवार्य रूप से साथ लाना होगा, ताकि पंजीकरण प्रक्रिया समय पर और सही तरीके से पूरी की जा सके।
उल्लेखनीय है कि यह शिविर जिला कृषि पदाधिकारी, भागलपुर के निर्देशन में आयोजित किया जा रहा है। बड़ी संख्या में किसानों की भागीदारी से यह उम्मीद की जा रही है कि फार्मर रजिस्ट्री शिविर किसानों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने में सहायक सिद्ध होगा और उन्हें सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ मिल सकेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर



