फार्मर रजिस्ट्री न बनवाने से नहीं मिलेगी पीएम किसान सम्मान निधि योजना की किश्तें : जिलाधिकारी
- Admin Admin
- Jan 16, 2026
फतेहपुर, 16 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में शुक्रवार को एग्रीस्टेक (डिजिटल एग्रीकल्चर) योजना के तहत कृषकों की फार्मर रजिस्ट्री बनवाने के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह ने प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।
जिलाधिकारी ने बताया कि प्रचार वाहन 16 जनवरी से 10 फरवरी तक प्रतिदिन समस्त विकास खंडों के राजस्व ग्रामों में भ्रमण करते हुए जनपद के कृषकों को फार्मर रजिस्ट्री आईडी बनवाने के लिए प्रेरित करेगा और उसके बारे में जानकारी प्रदान करेगा।
उन्होंने बताया कि किसानों द्वारा फार्मर आईडी नहीं बनवाने से पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत मिलने वाली किश्त प्राप्त नहीं होगी। कृषि विभाग की अन्य योजना जैसे कृषि यंत्रीकरण पर अनुदान एवं खाद बीज पर अनुदान का लाभ प्राप्त नहीं होगा। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना फसल खराब होने पर आपको मुआवजा नहीं मिलेगा। न्यूनतम समर्थन मूल्य आपकी फसलों की आसान बिक्री नहीं हो पाएगी। कृषि अनुदान और सहायता आपको सरकारी योजनाओं और सेवाओं का लाभ नहीं मिलेगा, जैसे कि किसान क्रेडिट कार्ड। मिट्टी और फसल परामर्श सेवाएं आपको इन सेवाओं का लाभ नहीं मिलेगा। भविष्य की जन कल्याणकारी योजनाएं आपको भविष्य में लागू होने वाली योजनाओं और सेवाओं का लाभ नहीं मिलेगा।
इस अवसर पर कृषि रक्षा अधिकारी रंजीत चौरसिया, सहायक विकास अधिकारी अशोक यादव, विषय वस्तु विशेषज्ञ सदर दयानंद, विषय वस्तु विशेषज्ञ बिन्दकी प्रवीण एवं अन्य कार्मिक एवं कृषक मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / देवेन्द्र कुमार



