नहर में पानी न होने से किसानों को सता रहा फसल के सूखने का डर
- Admin Admin
- Jan 14, 2026
महोबा, 14 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद में नहर में पानी न पहुंचने से किसानों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। खेत में फसल को पानी की इंतजार है और नहर खाली पड़ी है ,जिससे किसानों को अपनी फसल खराब होने का डर सता रहा है। किसानों ने दबंगों पर नहर में मोटी पुलिया डालने का आरोप लगाते हुए मामले की जांच करा नहर में पानी पहुंचाने की अपील की है।
जनपद के खरेला थाना क्षेत्र के पुनियां गांव के किसान मुरलीधर कुशवाहा, प्रमोद कुमार गुप्ता, पुष्पेंद्र, संतोष आदि ने बुधवार को बताए कि अर्जुन बांध से निकली यह नहर किसानों की हजारों बीघा जमीन की सिंचाई का आधार है। जो कि पुनिया, बराएं , कुआ , आदि गांव के किसानों के लिए जीवन दायनी है। बीते एक माह से ज्यादा समय से नहर सूखी पड़ी है ,खेत में फसल को पानी का इंतजार है, जिसके बिना उनकी फसल चौपट हो जाएगी और उन्हें आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ेगा।
किसानों ने आरोप लगाते हुए बताया कि खरेला गांव में दबंगों के द्वारा नहर में 20 इंच मोटी पुलिया डाली गई है, जिससे उनके गांव तक नहर में पानी नहीं पहुंच पा रहा है। अधिकारियों से शिकायत करने के बाद भी समस्या का निस्तारण नहीं हो पा रहा है
बुधवार को अवर अभियंता भूपत प्रसाद ने बताया कि किसानों की समस्या के निस्तारण के लिए मौके पर जांच की जा रही है। नहर में जहां भी पानी में अवरुद्ध है उसे खुलवाया जा रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उपेन्द्र द्विवेदी



