फरीदाबाद में खंभों से हुई लाखाें की तार चोरी, जांच में जुटी पुलिस
- Admin Admin
- Jan 02, 2026
फरीदाबाद, 02 जनवरी (हि.स.)। सेक्टर-61 स्थित ट्रांसपोर्ट नगर में सडक़ों के किनारे बिछाई गई लो-टेंशन बिजली लाइन के तार अज्ञात चोर उखाडक़र ले गए, जिनकी अनुमानित कीमत करीब 18 लाख रुपए बताई जा रही है। यह सेक्टर अभी तक बिजली निगम को नही सौंपा गया है। आदर्श नगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के उपमंडल अधिकारी ज्ञानचंद शर्मा ने शुक्रवार को आदर्श नगर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि सेक्टर-61 में ट्रांसपोर्ट नगर बनाया जा रहा है। जहां पर विभाग के द्वारा सडक़ों के किनारे बिजली की लाइन लगाई थी। सेक्टर को अभी बिजली विभाग को नहीं सौंपा गया है। जिस कारण यहां पर कोई भी चौकीदार नहीं रहता है। ट्रांसपोर्ट नगर में चौकीदार ना होने के कारण चोर यहां लगाई बिजली की तारों को काटकर ले गए। जिसकी जानकारी मिलने पर उन्होंने मौके पर जाकर देखा, तो पता चला कि खंभे तो खड़े हुए है, लेकिन उनसे बिजली के तार गायब है। चोरी किए तारों की कीमत करीब 18 लाख रूपए बताई गई है। उपमंडल अधिकारी ज्ञानचंद शर्मा ने मामले की शिकायत आदर्श नगर थाना पुलिस को दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन अभी तक किसी भी चोर को गिरफ्तार नहीं किया गया है। पुलिस के मुताबिक आस-पास के इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज को चैक किया जा रहा है, जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर



