फरीदाबाद : शेयर मार्किट में निवेश के नाम पर 73 लाख की ठगी, तीन गिरफ्तार
- Admin Admin
- Dec 26, 2025
फरीदाबाद, 26 दिसंबर (हि.स.)। शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर करीब 73 लाख रुपये की ठगी मामले में साइबर थाना सैंट्रल पुलिस ने खाता उपलब्ध करवाने वाले तीन आरोपितों को जोधरपुर गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि सेक्टर-81, फरीदाबाद निवासी एक व्यक्ति ने साइबर थाना सैंट्रल में दी शिकायत में आरोप लगाया कि 26 सितंबर को उसके व्हाट्सएप पर शेयर मार्केट में निवेश से संबंधित एक मैसेज आया। इसके बाद उसे एक व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ दिया गया, जहां निवेश से संबंधित जानकारी दी जाती थी। फिर उसे एक एप का लिंक भेजा गया, जिसे डाउनलोड करवा कर उसका खाता खुलवाया गया और निवेश करने के लिए प्रेरित किया गया। उसने ठगों द्वारा बताए गए विभिन्न बैंक खातों में कुल 72 लाख 74 हजार 882 रुपये ट्रांसफर कर दिए। जब उसने अपनी राशि निकालने के बारे में कहा तो उससे और पैसों की मांग की गई। ठगी का अहसास होने पर पीडि़त ने साइबर थाना सैंट्रल में शिकायत दर्ज करवाई, जिस पर संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। मामले में कार्रवाई करते हुए साइबर थाना सैंट्रल की टीम ने बंशीराम निवासी गाँव प्रहलादपुरा जिला जोधपुर, राजू राम निवासी गांव गुडा विशनोईयां जिला जोधपुर व करना राम निवासी गाँव मोहनगढ जिला जैसलमेर हाल हाउसिंग बोर्ड कालोनी सैक्टर 3, जिला जोधपुर राजस्थान को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि तीनों आरोपी दोस्त है और एक साथ पढाई करते थे, इन्होंने खाताधारक रघुवीर का खाता लेकर आगे ठगों को उपलब्ध करवाया था। आरोपियों को आज अदालत में पेश कर आगे की पूछताछ के लिए नौ दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। खाताधारक रघुवीर को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर



