फरीदाबाद : बांग्लादेश में हिंदू युवक की हत्या के विरोध में प्रदर्शन
- Admin Admin
- Dec 23, 2025
फरीदाबाद, 23 दिसंबर (हि.स.)। बांग्लादेश में एक हिंदू युवक दीपू चंद्र दास की नृशंस हत्या के विरोध में गो रक्षक बजरंग फोर्स ने कड़ा रोष जताया है। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिट्टू बजरंगी उर्फ राजकुमार पांचाल के नेतृत्व में मंगलवार को बजरंग फोर्स के पदाधिकारियों ने एसडीएम को पीएम के नाम ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने मामले में त्वरित और कठोर कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन में कहा गया है कि बांग्लादेश में घटित यह घटना न केवल वहां रह रहे हिंदू समाज की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े करती है, बल्कि मानवाधिकारों का भी खुला उल्लंघन है। संगठन का कहना है कि इस तरह की घटनाओं से अल्पसंख्यक समुदाय में भय और असुरक्षा का माहौल बन रहा है। बिट्टू बजरंगी ने कहा कि भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है और सदैव मानवता व न्याय की आवाज उठाता रहा है। उन्होंने मांग की, कि भारत सरकार कूटनीतिक स्तर पर बांग्लादेश सरकार से बातचीत कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित कराए। दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाए, पीडि़त परिवार को शीघ्र न्याय उपलब्ध कराया जाए और बांग्लादेश में रह रहे हिंदू समाज व अन्य अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के लिए ठोस और स्थायी व्यवस्था की जाए।संगठन ने प्रधानमंत्री से मामले में व्यक्तिगत हस्तक्षेप की अपील करते हुए कहा कि ऐसे कदम आवश्यक हैं, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके। अल्पसंख्यक समुदाय में सुरक्षा का विश्वास बहाल हो।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर



