फरीदाबाद : कूड़ा उठाने वाले वेंडरों का रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ तो होगी कार्रवाई : धीरेंद्र खड़गटा
- Admin Admin
- Jan 17, 2026
निगमायुक्त ने ली एनजीओ, आरडब्ल्यूए, हाउसिंग सोसायटी, मास्टर ट्रेनर्स के साथ बैठक
फरीदाबाद, 17 जनवरी (हि.स.)। नगर निगम फरीदाबाद के अंतर्गत कार्यरत सभी एनजीओ, आरडब्ल्यूए, हाउसिंग सोसायटी, मास्टर ट्रेनर्स एवं समर्पित स्वयंसेवकों के साथ स्वच्छता से संबंधित चल रही गतिविधियों की समीक्षा तथा आगामी स्वच्छता सर्वेक्षण 2025-26 के एजेंडा पर विस्तार से चर्चा हेतु शनिवार को एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। यह बैठक नगर निगम आयुक्त धीरेंद्र खडग़टा की अध्यक्षता में नगर निगम मुख्यालय में संपन्न हुई। बैठक में स्वच्छता से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए गए तथा उपस्थितजनों से विचार-विमर्श किया गया। बैठक में कूड़ा उठान से संबंधित आए सुझावों के बाद धीरेंद्र खड़गटा ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत कूड़ा उठाने के लिए कार्य कर रहे वेंडर सर्वप्रथम नगर निगम में अपना रजिस्ट्रेशन कराएं अन्यथा निगम द्वारा कराए जा रहे सर्वे के बाद बिना रजिस्टर्ड वेंडरों पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बैठक में उपस्थित हितधारकों को कूड़ा निस्तारण की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बल्क वेस्ट के निस्तारण को लेकर गेटेड सोसायटी एवं आरडब्ल्यूए की भूमिका पर विशेष रूप से चर्चा करते हुए बताया कि किस प्रकार बल्क वेस्ट का वैज्ञानिक एवं प्रभावी निस्तारण किया जाना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि निगम क्षेत्र में आने वाली गेटेड सोसायटी की संख्या को लेकर भी सर्वे कराया जाएगा। निगम आयुक्त ने कहा कि स्वच्छता के कार्य में सहयोग करने वाले संस्थाओं के सदस्यों को वालंटियर बनाया जाएगा ताकि वे आमजन को भी नगर निगम के अधिकारियों के साथ मिलकर अन्य नागरिकों को भी जागरूक कर सके। बैठक में उपस्थित समाजसेवियों, आरडब्ल्यूए प्रतिनिधियों एवं हाउसिंग सोसायटी के गणमान्यजनों ने भी अपने-अपने सुझाव रखे। नगर निगम कमिश्रर ने आश्वस्त किया कि प्राप्त सभी सुझावों पर निगम द्वारा गंभीरता से विचार किया जाएगा। बैठक में जीरो वेस्ट घर की अवधारणा को अपनाने पर भी चर्चा की गई।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर



