फरीदाबाद : क्रेडिट कार्ड लिमिट बढ़ाने के नाम पर ठगी, कॉलर गिरफ्तार
- Admin Admin
- Jan 14, 2026
फरीदाबाद, 14 जनवरी (हि.स.)। क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी मामले में साइबर थाना एनआईटी पुलिस ने कॉलर को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि संजय कालोनी निवासी एक व्यक्ति ने साइबर थाना एनआईटी में दी अपनी शिकायत में बताया कि उसके पास एक व्हॉट्सएप कॉल आई, कॉलर ने खुद को एचडीएफसी बैंक का कर्मचारी बताया और कहा कि शिकायतकर्ता के क्रेडिट कार्ड पर लिमिट बढाने का ऑफर आया हुआ है, क्रेडिट कार्ड लिमिट 4 लाख रुपये हो जायेगी। जिसके बाद कथित कर्मचारी ने उसके पास एक लिंक भेजा। शिकायतकर्ता ने अपनी क्रेडिट कार्ड जानकारी दिये गए लिंक में डाल दी, जिसके बाद उसके अलग-अलग क्रेडिट कार्ड से कुल छह लाख 24 हजार 887 रुपये कट गये। जिस संबंध में साइबर थाना एनआईटी में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया। पुलिस टीम ने मोहम्मद जसीम(23) वासी जमतारा झारखण्ड को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने शिकायतकर्ता के पास बैंक कर्मचारी बनकर कॉल की थी। आरोपी दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशऩ की पढाई कर रहा है। आरोपी को आज अदालत में पेश कर चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर



