फरीदाबाद : निवेश का लालच देकर लाखों की ठगी, खाताधारक गिरफ्तार
- Admin Admin
- Jan 02, 2026
फरीदाबाद, 02 जनवरी (हि.स.)। शेयर मार्केट में निवेश कर मोटा लाभ कमाने का लालच देकर पौने छह लाख रुपए की ठगी मामले में साइबर थाना बल्लभगढ़ पुलिस ने शुक्रवार को खाताधारक को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार ऊंचा गांव फरीदाबाद निवासी एक व्यक्ति ने साइबर थाना बल्लभगढ में दी शिकायत में आरोप लगाया कि 12 जुलाई 2025 को उसके टेलिग्राम पर शेयर मार्केट में निवेश कर पैसे कमाने बारे एक मैसेज प्राप्त हुआ। जिसके बाद उसने निवेश करने की सहमती जतायी और फिर उसके पास एक लिंक भेज कर उसका खाता खुलवाया गया, निवेश के लिए उसने 34 हजार रुपए ठगों के पास भेजे। जिसके बदले उसे 3900 और 11 हजार 900 रू उसके खाता में मुनाफे तौर पर भेजे गये। फिर आगे उसने ठगों के कहेनुसार निवेश करना शुरू किया और उसने पांच लाख 74 हजार रुपए का निवेश किया और जब उसने पैसे निकालने बारे कहा तो उसपर निवेश करने के लिए दबाव बनाया गया और कहा गया की अगर वह औऱ राशि नहीं लगाता है तो वह पैसे नहीं निकाल पायेगा लेकिन उसने पैसे देने से मना कर दिया और उसे कोई पैसा वापिस नहीं दिया गया। जिस शिकायत पर साइबर थाना बल्लभगढ की टीम ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया। पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए विकास (22) निवासी बिश्नोईयो की ढाणी जोधपुर राजस्थान को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी मामले में खाताधारक है, जिसने अपना खाता आगे ठगों को उपलब्ध करवा रखा था और इसके खाता में ठगी के 68 हजार रू आये थे। आरोपी 12वीं पास है और फोटोग्राफी का काम करता है। आरोपी को आज अदालत में पेश कर तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर



