फरीदाबाद, 04 जनवरी (हि.स.)। खेड़ी पुल थाना क्षेत्र अंतर्गत भारत कॉलोनी में शिव मंदिर के पास उस समय हडक़ंप मच गया, जब एक खाली प्लॉट के बाहर गौवंश का कटा हुआ सिर और दो पैर पड़े मिले। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों में रोष फैल गया और उन्होंने तुरंत गौरक्षा दल व पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलने पर मौके पर डायल 112 की ईआरवी टीम, खेड़ी पुल थाना पुलिस और गो रक्षा दल के सदस्य पहुंचे। पुलिस ने मौके से गौवंश के कटे हुए अवशेषों को कब्जे में लेकर जांच के लिए खेड़ी पशु अस्पताल भिजवा दिया। इसके बाद पुलिस ने घटनास्थल को देखा और आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी। हिंदू विश्व परिषद एवं नंदी गोशाला ग्रेटर फरीदाबाद टीम के सदस्य सुनील ठाकुर ने रविवार को बताया कि बीती शाम उन्हें स्थानीय लोगों द्वारा सूचना दी गई थी कि भारत कॉलोनी के 45 फुट रोड, शिव मंदिर के नजदीक एक खाली प्लॉट के बाहर गली में गोवंश का सिर और दो पैर कटे हुए पड़े हैं। सूचना मिलते ही वे अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति देखकर तुरंत डायल 112 को कॉल किया गया, साथ ही खेड़ी पुल थाना प्रभारी को भी मौके पर बुलाया गया। सुनील ठाकुर ने बताया कि पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर गोवंश के अवशेषों को सुरक्षित रूप से उठाया और पशु अस्पताल में पोस्टमॉर्टम व जांच के लिए भेज दिया। उन्होंने कहा कि पुलिस ने आश्वासन दिया है कि पशु अस्पताल से रिपोर्ट आने के बाद उनकी ओर से लिखित शिकायत दी जाएगी। यदि जांच में गोवंश की हत्या की पुष्टि होती है, तो संबंधित व्यक्ति या व्यक्तियों के खिलाफ कानून के अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी। खेड़ी थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार ने कहा कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है, इलाके के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी चेक की जाएगी, ताकि यह पता लगाया जा सके कि गोवंश के अवशेष वहां किसने फेंके और घटना कब हुई।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर



