फरीदाबाद : शार्ट सर्किट से चलती कार में लगी आग, ड्राइवर कूदा

फरीदाबाद, 12 जनवरी (हि.स.)। गुरुग्राम रोड पर हनुमान मंदिर के सामने रविवार देर रात एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। यहां अचानक एक फोर्ड इको स्पोर्ट कार में आग लग गई। गनीमत रही कि कार चला रहे युवक ने समय रहते बाहर निकलकर अपनी जान बचा ली। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड टीम ने आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नही हुआ है ,शुरुआती तौर पर इंजन में शॉर्ट-सर्किट को वजह माना जा रहा है। अरावली विहार निवासी दिनेश ने बताया कि अचानक कार के बोनट के अंदर से चिंगारी निकलती दिखाई दी। उन्होंने तुरंत कार रोककर बोनट खोला, लेकिन तभी इंजन में आग भडक़ उठी। कुछ ही पलों में आग ने पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया। आग तेजी से फैलती देख दिनेश कार से दूर हट गया। दिनेश ने बताया कि वह फरीदाबाद के अरावली विहार से दिल्ली के छतरपुर जा रहा था। उन्होंने बताया कि वह पिछले करीब 8 साल से इस कार का इस्तेमाल कर रहे थे। आग लगने से कार के अंदर रखा सामान और जरूरी कागजात जलकर राख हो गए। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया गया। घटना के कारण कुछ समय के लिए सडक़ पर ट्रैफिक बाधित रहा, जिसे बाद में सुचारू रूप से चालू कर दिया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है, शुरुआती तौर पर इंजन में शॉर्ट-सर्किट को वजह माना जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर