फरीदाबाद : निवेश के नाम पर एक करोड़ की ठगी, खाताधारक गिरफ्तार
- Admin Admin
- Dec 27, 2025
फरीदाबाद, 27 दिसंबर (हि.स.)। शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर एक करोड़ रुपए की ठगी मामले में साइबर थाना एनआईटी पुलिस ने शनिवार को खाताधारक को मथुरा से गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सेक्टर 21 निवासी एक व्यक्ति ने साइबर थाना एनआईटी में दी अपनी शिकायत में बताया कि उसके व्हॉट्सएप पर एक मेसेज आया, मेसेज भेजने वाले ने स्वयं को एसबीआई सिक्योरिटी का कर्मचारी बताया। जिसके बाद उन्होंने व्हॉट्सएप पर एक लिंक भेजा। जिस पर क्लिक करने के बाद उसका एसबीआई सिक्योरिटी एडवांस ब्रोकर अकाउंट खोला गया। फिर उसे एसबीआई सिक्योरिटी ग्रुप में व्हॉट्सएप से जोडा गया। जिसके बाद शेयर मार्केट में निवेश करने के लिये उसने अलग-अलग बैंक अकाउंट्स में कुल एक करोड़ आठ लाख दस हजार रुपए भेजे। जिसके बाद उसे कोई पैसा वापस नही मिला। जिस संबंध में थाना साइबर एनआईटी में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया। मामले में कार्रवाई करते हुये टीम ने बलराम(27) निवासी जिला रामपुर उत्तरप्रदेश को मथुरा से गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी खाताधारक है जिसने माउंट अप्रैल इंडिया मार्केटिंग के नाम से फर्म का खाता खुलवाया हुआ था। आरोपी 12वीं पास है व नारियल पानी की दुकान लगाता है फर्म के खाते में ठगी के 5 लाख रुपये आये थे। आरोपी को आज अदालत में पेश कर चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर



