फरीदाबाद : क्रेडिट कार्ड रिडीम पॉइंट के नाम पर ठगी, दो गिरफ्तार

फरीदाबाद, 14 जनवरी (हि.स.)। क्रेडिट कार्ड के रिडीम पॉइंट क्लेम कराने के नाम हजारों रुपये की ठगी के एक मामले में साइबर थाना एनआईटी की टीम ने मोहम्मद अहमद(30) व सौरभ कुमार(27) को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि सेक्टर 21सी निवासी एक व्यक्ति ने साइबर थाना एनआईटी में दी अपनी शिकायत में बताया कि उसके पास एक अंजान नंबर से कॉल आया। जिसने अपने आप को एक्सिस बैंक का कर्मचारी बताया और कहा कि उसके क्रेडिट कार्ड के रिडीम पॉइंट्स 31 दिसंबर को एक्सपायर हो जायेंगे। जिसके बाद उसने ठगों द्वारा बताये गये तरीके से एक लिंक पर क्रेडिट कार्ड की जानकारी दी, जिसके बाद उसका फोन हैक हो गया और उसके क्रेडिट कार्ड से 55 हजार 394 रुपये कट गये। जिस संबंध में साइबर थाना एनआईटी में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया। पुलिस टीम ने मोहम्मद अहमद(30) व सौरभ कुमार(27) निवासी दिल्ली को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि दोनों आरोपी करीब एक साल पहले एक साथ एक कंपनी में काम करते थे। आरोपी मोहम्मद अहमद ने शिकायतकर्ता के पास कॉल कर एक लिंक भेजा था। वहीं सौरभ ने मोहम्मद अहमद को खाता उपलब्ध करवाया था। मोहम्मद अहमद बी.ए पास है वहीं सौरभ कुमार एम.ए की पढाई कर रहा है। आरोपितों को आज में पेश कर तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर