फरीदाबाद : गेम में मुनाफेे का लालच देकर लाखों की ठगी, खाताधारक गिरफ्तार

फरीदाबाद, 04 जनवरी (हि.स.)। वेबसाइट पर गेम खेलकर अच्छा मुनाफा कमाने का लालच देकर लाखों रुपये की ठगी करने के मामले में साइबर थाना बल्लभगढ़ पुलिस ने खाताधारक को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने रविवार को बताया कि सेक्टर 7 सी फरीदाबाद निवासी एक व्यक्ति ने साइबर थाना बल्लभगढ में दी अपनी शिकायत में बताया कि संगम बेवसाइट पर उसकी एक महिला से बातचीत हुई, फिर कथित महिला ने उसे गेमिंग बेवसाइट पर गेम खेलकर अच्छा मुनाफा कमाने का लालच दिया। जिसके बाद कथित महिला ने कहा की वे ढाई लाख डालर प्रोफिट में है। जिन्हे विड्राल करने के लिये 15 प्रतिशत टेक्स भरना पडेगा, जिसमें कुछ टेक्स वह भर देगी और कुछ शिकायतकर्ता। जिसके बाद शिकायतकर्ता ने 6,73,775 रुपये टेक्स के रुप में भर दिये। जिसके बाद उसे कोई पैसा वापस नही मिला। जिस शिकायत पर साइबर थाना बल्लभगढ में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया। साइबर थाना बल्लभगढ की टीम ने अजय कुमार (25) निवासी जयपुर राजस्थान को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि मामले में आरोपी खाताधारक है जिसने अपना खाता आगे ठगो को दिया था। आरोपी 8वीं पास व ऑटो चालक है। आरोपी के खाता में 6 लाख 73 हजार रुपये आये थे। आरोपी को अदालत में पेश कर पांच दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर