फरीदाबाद : सरकार और उद्योग विकास यात्रा के दो पहिये : नायब सैनी

मुख्यमंत्री सैनी ने की फरीदाबाद में उद्योग प्रतिनिधियों से बजट पर चर्चा

फरीदाबाद, 09 जनवरी (हि.स.)। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शुक्रवार को औद्योगिक नगरी फरीदाबाद में उद्योग जगत के प्रतिनिधियों के साथ प्री-बजट कंसल्टेशन बैठक की। इस बैठक में फरीदाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन, डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन, आईएमटी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन, फरीदाबाद चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज सहित विभिन्न औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने अपने सुझाव रखे। बैठक का उद्देश्य वित्त वर्ष 2026-27 के बजट निर्माण में सभी पक्षकारों को शामिल कर संतुलित और प्रभावी बजट तैयार करना है। मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि सरकार का लक्ष्य ‘अंतिम व्यक्ति’ को ध्यान में रखते हुए समावेशी बजट पेश करना है। मुख्यमंत्री के अनुसार कृषि, उद्योग, आधारभूत संरचना, परिवहन और आम नागरिकों के स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों पर निरंतर चर्चा चल रही है। उन्होंने कहा कि कई वर्षों से बजट से पहले उद्योग जगत और विभिन्न हितधारकों के साथ यह संवाद प्रक्रिया जारी है, ताकि बजट सिर्फ आंकड़ों का दस्तावेज न बनकर जनहित, नवाचार, रोजगार और निवेश को बढ़ावा देने वाला हो। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने बताया कि वर्ष 2025 में भी उद्योगपतियों के साथ परामर्श बैठक हुई थी, जिसमें 226 बहुउपयोगी सुझाव मिले थे, जिनमें से 71 सुझावों को बजट में शामिल किया गया था। उन्होंने कहा कि सरकार और उद्योग दो अलग राह नहीं, बल्कि एक ही विकास यात्रा के दो पहिए हैं, जो 2047 तक विकसित भारत और विकसित हरियाणा के लक्ष्य को पूरा करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार का उद्देश्य औद्योगिक नीतियों को सरल और पारदर्शी बनाना है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि उद्योग जगत से मिले बहुमूल्य सुझावों पर अत्यधिक गंभीरता से विचार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद, पलवल और आसपास के क्षेत्र में औद्योगिक विकास की अपार संभावनाएं हैं। इसके लिए एक क्तक्र कोड आधारित सिस्टम उपलब्ध कराया गया है, जिसके माध्यम से उद्योगपति सीधे अपने सुझाव भेज सकेंगे। मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि जिन उद्योगपतियों के सुझाव बजट में शामिल किए जाएंगे, उन्हें बजट दिवस पर हरियाणा विधानसभा में आमंत्रित किया जाएगा। बैठक के अंत में मुख्यमंत्री ने सभी उद्योगपतियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए आश्वासन दिया कि उनकी अपेक्षाओं के अनुरूप ‘जनता का बजट’ तैयार किया जाएगा, जो कामगारों, उद्यमियों और आम लोगों के हितों को केंद्र में रखेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर