फरीदाबाद : जमीन के पैसे न मिलने से परेशान युवक ने फांसी लगाकर दी जान
- Admin Admin
- Dec 28, 2025
फरीदाबाद, 28 दिसंबर (हि.स.)। जमीन के पैसे न मिलने से परेशान एक व्यक्ति ने जंगल में जाकर पेड़ से फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। व्यक्ति जमीन बेचने के बाद रुपए न मिलने से परेशान था। सुसाइड से पहले व्यक्ति ने 20 मिनट का वीडियो भी बनाया। साथ ही एक सुसाइड नोट भी छोड़ा। व्यक्ति ने सुसाइड नोट में पैसे न देने वालों के नाम बताते हुए इन पर कार्रवाई की मांग की। सूरजकुंड थाना पुलिस ने व्यक्ति का शव कब्जे में लेकर रविवार को पोस्टमॉर्टम कराया। परिजनों की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान आनंगपुर घाटी तला मोहल्ला निवासी जयपाल भड़ाना (52) के रूप में हुई है। जयपाल के बेटे निखिल भड़ाना ने बताया कि पिता ने साल 2016 में अपनी एक बीघा जमीन देवेंद्र नामक व्यक्ति को बेची थी। सौदे के समय देवेंद्र ने कुछ रकम मौके पर दी थी, जबकि शेष रकम बाद में देने का वादा किया गया था। निखिल ने आरोप लगाया कि समय बीतने के बावजूद जब बाकी पैसे नहीं मिले तो पिता ने कई बार देवेंद्र से संपर्क किया, लेकिन वह टालमटोल करता रहा। बाद में देवेंद्र ने कथित रूप से नकली पावर ऑफ अटॉर्नी का इस्तेमाल कर जमीन की रजिस्ट्री जग्गे नामक व्यक्ति के नाम कर दी और आगे बेच दी। जब पिता को इस धोखाधड़ी की जानकारी मिली तो उन्होंने अपनी जमीन वापस मांगनी शुरू की। बेटे ने कहा कि उन्होंने पिता को यह कहकर शांत कराया कि जमीन की कीमत ब्याज सहित लौटा दी जाएगी, लेकिन लंबे समय तक न तो पैसे मिले और न ही जमीन वापस हुई। जब पिता अपनी जमीन पर दोबारा कब्जा लेने पहुंचे तो जग्गे, दिनेश और विकल नामक व्यक्तियों ने उनके साथ झगड़ा किया और दोबारा आने पर जान से मारने की धमकी दी। निखिल ने बताया कि इन घटनाओं के चलते उनके पिता मानसिक रूप से बेहद परेशान रहने लगे थे। 26 दिसंबर को पिता देवेंद्र से मिलने उसके फार्महाउस गए थे, लेकिन मुलाकात नहीं हो सकी। 27 दिसंबर को वह घर से यह कहकर निकले कि देवेंद्र से मिलने और सैर पर जा रहे हैं, लेकिन वापस नहीं लौटे। शाम को जब परिवार ने तलाश शुरू की तो करीब 2 किलोमीटर दूर जंगलों में मोबाइल की घंटी की आवाज के सहारे परिजन पहुंचे, जहां पिता का शव पेड़ से लटका हुआ था। पुलिस जांच में जयपाल के पास से एक सुसाइड नोट और मोबाइल बरामद हुआ। सुसाइड नोट में जमीन विवाद का जिक्र करते हुए पांच लोगों के नाम लिखे गए हैं। निखिल ने बताया कि पिता के मोबाइल में मिले 19 मिनट 35 सेकेंड के वीडियो में उन सभी लोगों के नाम बताए हैं जिन्होंने जमीन के पैसे नहीं दिए और उन्हें धमकाया था। सूरजकुंड थाने के जांच अधिकारी एएसआई अमित कुमार ने बताया कि पुलिस को एकांत एन्क्लेव, आनंगपुर के पास जंगल में आत्महत्या की सूचना मिली थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि जमीन बेचने के बाद पैसे न मिलने और विवाद के चलते मृतक मानसिक तनाव में था। सुसाइड नोट के आधार पर सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर



