फरीदाबाद : ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन में गांजा व देसी कट्टे सहित पांच आरोपी गिरफ्तार
- Admin Admin
- Dec 30, 2025
फरीदाबाद, 30 दिसंबर (हि.स.)। ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन के अंतर्गत अवैध नशा, अवैध हथियार, शराब, जुआ/सट्टा, संगीन अपराधियों पर फरीदाबाद पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में पुलिस ने एक दिन में 2.920 किलोग्राम गांजा व 3 देशी कट्टे बरामद कर पांच अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि 29 दिसंबर को क्राईम ब्रांच एवीटीएस 2 की टीम ने तरूण निवासी पर्वतीय कॉलोनी फरीदाबाद को 1.220 किलोग्राम गांजा सहित सेक्टर-22 गन्दा नाला ओसवाल कम्पनी के पास से तथा क्राइम ब्रांच सेक्टर 65 की टीम ने तेजपाल राजीव नगर खेडी कला फरीदाबाद को 1.700 किलोग्राम गांजा सहित ओल्ड फरीदाबाद बिजली बोर्ड के पास से गिरफ्तार किया है। वहीं अवैध हथियार रखने के मामले में अपराध शाखा सेक्टर-56 की टीम ने कृष्ण निवासी गांव सीही थाना फरीदाबाद को सर्विस रोड सेक्टर-2 बल्लभगढ के पास से, अपराध शाखा डीएलएफ ने आरोपी हर्ष कुमार निवासी गाँव ककरावली जिला एटा हाल धीरज नगर को टाऊन पार्क पार्किंग सेक्टर-31 फरीदाबाद से व अपराध शाखा सेक्टर-85 की टीम ने सलीम निवासी राहुल कॉलोनी को खेडीपुल शमशान घाट के पास पार्किंग फरीदाबाद के पास से गिरफ्तार किया है। सभी आरोपितों से एक-एक देसी कट्टा बरामद हुआ है। फरीदाबाद पुलिस की इसी प्रकार से अपराधियों पर कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर



