फरीदाबाद : गैंगरेप की घटना ने मानवता को किया शर्मसार : राव नरेंद्र सिंह
- Admin Admin
- Jan 01, 2026
फरीदाबाद, 01 जनवरी (हि.स.)। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह ने गुरुवार को फरीदाबाद गैंगरेप पीडि़ता के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया और हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह घटना न केवल मानवता को शर्मसार करने वाली है, बल्कि राज्य में कानून-व्यवस्था की भयावह स्थिति को भी उजागर करती है। राव नरेंद्र सिंह ने पीडि़ता के परिवार से विस्तार से बातचीत कर पूरी घटना की जानकारी ली और कहा कि कांग्रेस पार्टी इस कठिन समय में पीडि़त परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है। उन्होंने दोषियों की त्वरित गिरफ्तारी, फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई और कठोरतम सजा की मांग की, ताकि भविष्य में ऐसी जघन्य घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सरकार के दावे खोखले साबित हो रहे हैं। उन्होंने मांग की कि पीडि़ता को समुचित चिकित्सा, सुरक्षा और मुआवजा तत्काल उपलब्ध कराया जाए। राव नरेंद्र सिंह ने स्पष्ट किया कि कांग्रेस पार्टी इस मामले को लेकर सडक़ से सदन तक संघर्ष करेगी और पीडि़ता को न्याय दिलाने के लिए हर मंच पर आवाज उठाएगी। इस मौके पर विधायक रघुवीर तेवतिया, पूर्व विधायक नीरज शर्मा, जिला प्रधान बलजीत कौशिक, लखन सिंगला, मनोज अग्रवाल, योगेश ढींगरा एवं कई कांग्रेस कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर



