फरीदाबाद, 10 जनवरी (हि.स.)। एनआईटी एक नंबर स्थित सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर में मूर्ति से चोर चांदी का मुकुट चोरी कर ले गया। चोरी किए गए मुकुट का वजन 4 किलो बताया जा रहा है जिसकी कीमत करीब 10 लाख है। चोरी की ये घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी में रिकार्ड हो गई। स्थानीय पुलिस फुटेज के आधार पर चोर की तलाश कर रही है। चोरी करते समय चोर जूते उतारकर नंगे पैर मंदिर परिसर में घुसा था। एनआईटी एक नंबर स्थित सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर बना हुआ है। बीते 8 जनवरी की देर रात करीब 2 बजे एक चोर अपना चेहरा छिपाकर मंदिर परिसर में दाखिल हो गया। चोर मंदिर के दरवाजे को कूदकर अंदर आया था। चोर मंदिर में लगी भगवान हनुमान की मूर्ति पर पहनाए गए चांदी के मुकुट को चोरी कर ले गया। सुबह जब मंदिर के पंडित के द्वारा पूजा की तैयारी शुरू की जाती है तो उनको पता चलता है कि चांदी का मुकुट चोरी हो चुका है। हनुमान की मूर्ति पर जो मुकुट पहनाया गया था वो चांदी का बना हुआ था। जिसका वजन 4 किलो बताया गया है। चोरी किए गए मुकुट की कीमत 10 लाख रुपए बताई जा रही है। सेवादार सचिन भाटिया ने बताया कि मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दे दी गई है। उन्होंने कहा कि पहली बार मंदिर में इस तरह से चोरी की घटना को अंजाम दिया है। पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस ने मौके से सीसीटीवी फुटेज लिए है। जिनके आधार पर चोर की तलाश की जा रही है। उन्होंने कहा कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर



