फरीदाबाद :नौकरी छूती तो सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान
- Admin Admin
- Jan 04, 2026
फरीदाबाद, 04 जनवरी (हि.स.)। नौकरी छूटने के बाद डिप्रेशन में चल रहे एक सॉफ्टवेयर इंजीनियन ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। मृतक ने आत्महत्या से कुछ घंटे पहले अपनी मां के साथ आखिरी बार बैठकर खाना खाया था और उसी दौरान वह आत्महत्या से जुड़े विषयों पर बातचीत भी कर रहा था। घटना से परिवार के साथ-साथ पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। घटना शनिवार शाम फरीदाबाद के न्यू टाउन और ओल्ड रेलवे स्टेशन के बीच, न्यू टाउन स्टेशन के पास हुई। मृतक की पहचान विक्रम सिंह (उम्र लगभग 35-36 वर्ष) के रूप में हुई है। विक्रमजीत सेक्टर-10 फरीदाबाद में अपनी मां सुमन के साथ रहता था और अविवाहित था। घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी थाना ओल्ड फरीदाबाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को रेलवे ट्रैक से हटवाकर शव का पोस्टमॉर्टम बीके अस्पताल में कराया गया। जीआरपी पुलिस के एएसआई सूरत पाल ने जानकारी देते हुए बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जहां एक युवक का क्षत-विक्षत शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा है। पुलिस जांच के दौरान मृतक की जैकेट से उसका मोबाइल फोन बरामद हुआ। उसी दौरान मोबाइल पर उसकी मां सुमन का फोन आया, जिससे मृतक की पहचान विक्रमजीत सिंह निवासी सेक्टर-10 फरीदाबाद के रूप में हुई। मृतक की मां सुमन ने पुलिस को बताया कि विक्रम सिंह एक निजी कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में वर्क फ्रॉम होम काम करता था, लेकिन करीब एक महीने पहले उसकी नौकरी छूट गई थी। नौकरी जाने के बाद से वह मानसिक तनाव में रहने लगा था। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए कार्रवाई की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर



