फरीदाबाद : टेलीग्राम टास्क के नाम पर लाखों की ठगी, दो गिरफ्तार
- Admin Admin
- Jan 08, 2026
फरीदाबाद, 08 जनवरी (हि.स.)। टेलीग्राम टास्क देकर लाखों रुपए की ठगी करने के मामले में साइबर थाना एनआईटी पुलिस ने खाता उपलब्ध करवाने वाले दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने गुरुवार को बताया कि पर्वतीय कॉलोनी, फरीदाबाद निवासी एक महिला ने साइबर थाना एनआईटी में दी शिकायत में आरोप लगाया कि पिछले दिनों उसके पास व्हाट्सएप पर एक मैसेज आया जिस पर उसे बताया गया कि वह गूगल टास्क करके पैसे कमाने कमा सकती है। जिसके बाद उसे एक टेलिग्राम आईडी दी गई और फिर उसे टास्क से संबंधित कई ग्रुप में जोडा गया। इसके बाद उसे एक वेब लिंक दिया गया, जिसको डाउनलोड करके उसे पैमेट और टास्क करने थे। जिसके बाद उसने विभिन्न टास्क के लिए उनके बताये गये खाता में चार लाख 71 हजार रुपए भेजे और टास्क कम्पलीट किये। टास्क कम्पलीट होने के बाद भी उसे कोई पैसे वापिस नहीं दिये गये। जिस शिकायत पर साइबर थाना एनआईटी में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया। पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए रविंद्र मीणा(25) व समय मीणा(25) निवासी जिला दौसा राजस्थान को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी समय मीणा ने खाताधारक छोटेलाल का खाता रविंद्र मीणा को उपलब्ध करवाया था व रविंद्र मीणा ने यह खाता आगे ठगों को दिया था। दोनों आरोपी 12वीं पास है। समय खेती करता है व रविंद्र ड्राईवरी करता है। दोनों आरोपितों को आज अदालत में में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर



