खूंखार भेड़िए ने पशु बाड़े में घुसकर 20 भेड़ों को मार डाला, 20 गंभीर रूप से घायल

बांदा, 15 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद बांदा में पैलानी तहसील के चिल्ला थाना क्षेत्र अंतर्गत लौमर गांव के मजरा शादीपुर में बुधवार की रात उस समय हड़कंप मच गया, जब एक खूंखार जंगली भेड़िया पशु बाड़े में घुस आया और भेड़ों पर हमला बोल दिया। इस हमले में मौके पर ही 20 भेड़ो की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 20 अन्य भेड़ गंभीर रूप से घायल हो गईं।

जानकारी के अनुसार, शादीपुर निवासी राम सजीवन पाल पुत्र बुद्धू पाल की लगभग 40 भेड़ घर के पास बने पशु बाड़े में बंधी हुई थीं। देर रात अचानक जंगली भेड़िए ने बाड़े में घुसकर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। घटना के समय राम सजीवन पाल खेतों में पानी लगाने गए हुए थे, जबकि घर पर केवल उनकी पत्नी और बच्चे मौजूद थे।

घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष चिल्ला अनूप दुबे तथा पशु चिकित्सक डॉ. आशीष गुप्ता मौके पर पहुंचे। पशु चिकित्सक द्वारा घायल 20 भेड़ों का मौके पर ही उपचार किया गया, जबकि मृत 20 भेड़ों का पोस्टमार्टम कराया गया।

पीड़ित पशुपालक राम सजीवन पाल ने बताया कि भेड़ों के सहारे ही उनके परिवार का पालन-पोषण होता था। उन्होंने बाड़े की सुरक्षा के लिए जाली भी लगाई थी, इसके बावजूद भेड़िए ने हमला कर उनकी वर्षों की मेहनत और आजीविका छीन ली। इस घटना से उन्हें लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।

पीड़ित ने शासन-प्रशासन से आर्थिक सहायता की मांग करते हुए कहा कि यदि जल्द मदद नहीं मिली तो उनके परिवार के सामने जीवन-यापन का गंभीर संकट खड़ा हो जाएगा।

घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है और वन विभाग से जंगली भेड़िए को पकड़ने की मांग की जा रही है। थानाध्यक्ष अनूप दुबे ने गुरुवार को देर शाम बताया कि खूंखार भेड़िया को पकड़ने के लिए वन विभाग को सूचना दी गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल सिंह