फीफा विश्व कप ट्रॉफी पहली बार असम पहुंचेगी

गुवाहाटी, 7 जनवरी (हि.स.)। असम में पहली बार प्रतिष्ठित फीफा विश्व कप ट्रॉफी के आगमन का साक्षी बनने का अवसर मिलेगा। खेल एवं युवा कल्याण मंत्री नंदिता गार्लोसा ने बुधवार को घोषणा की कि ट्रॉफी 13 जनवरी को सुबह 10 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी।

उन्होंने बताया कि ट्रॉफी को दोपहर 3 बजे से बरसापारा स्टेडियम में आम जनता के दर्शन के लिए रखा जाएगा। शाम 8.30 बजे मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा आधिकारिक रूप से कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। 12 वर्षों के अंतराल के बाद ट्रॉफी की भारत वापसी के साथ असम आगमन को ऐतिहासिक बताया गया है।

मंत्री ने कहा कि कार्यक्रम में प्रवेश निःशुल्क रहेगा और दोपहर 3 बजे से कोक स्टूडियो मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश