पर्वतझोरा के मदाती बाजार में लगी भयावह आग

कोकराझार (असम), 28 दिसम्बर (हि.स.)। कोकराझार जिले के पर्वतझोरा के मदाती बाजार में बीती रात ली भयावह आग के चलते इलाके में सनसनी फ़ैल गई। इस हादसे में देखते ही देखते 8 दुकानें जलकर पूरी तरह राख हो गईं।

मदाती बाजार में हुई इस हादसे में 8 मोटरसाइकिलों सहित दुकानों में रखे लगभग 30 लाख रुपये मूल्य के सामान जलकर पूरी तरह नष्ट हो गए। प्रभावित दुकानों में किराना की दुकान, मोटरसाइकिल गैरेज, किताब की दुकान समेत कुल 8 दुकानें शामिल हैं।

घटना के बाद मदाती क्षेत्र में हाहाकार की स्थिति उत्पन्न हो गई। सूचना मिलने पर काजीगांव पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। काजीगांव पुलिस और स्थानीय लोगों की लगभग चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया जा सका।स्थानीय लोगों ने आशंका जताई है कि यह आग विद्युत शॉर्ट सर्किट के कारण हुआ। पुलिस हादसे की जांच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / किशोर मिश्रा