देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में आरोपित के खिलाफ एफआईआर
- Admin Admin
- Jan 17, 2026
सुलतानपुर, 17 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में जिला सुलतानपुर के हलियापुर थाना क्षेत्र में फेसबुक पर हिंदू देवी-देवताओं और भागवत पुराण से संबंधित आपत्तिजनक पोस्ट डालने के आरोप में एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपित की गिरफ्तारी के प्रयास में हैं।
थानाध्यक्ष वंदना अग्रहरि ने शनिवार को बताया कि गांव उमरा निवासी अरुण कुमार तिवारी ने हलियापुर थाना में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने अपनी तहरीर में बताया कि गौरा परानी, उमरा निवासी रज्जब अली ने 'रज्जन खान' नाम की फेसबुक आईडी से सोशल मीडिया पर एक आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट की है। इसमें उसने हिंदू देवी-देवताओं की तस्वीरें लगाकर उन पर आपत्तिजनक प्रश्न किए और भागवत पुराण को भी इसमें शामिल किया। प्रार्थी का आरोप है कि उसका यह कृत्य सांप्रदायिक उन्माद फैलाने और हिंदू-मुस्लिम विवाद उत्पन्न करने के उद्देश्य से किया गया है।
उसके इस कृत्यों से संपूर्ण हिंदू समाज आहत है और इससे हिंदू-मुस्लिम के बीच वैमनस्यता बढ़ सकती है। घटना 15 जनवरी की बताई गई है, हालांकि शिकायत में यह भी उल्लेख है कि आरोपित पिछले कुछ दिनों से ऐसी पोस्ट डाल रहा था।
थानाध्यक्ष वंदना अग्रहरि ने बताया कि अरुण कुमार तिवारी की तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में अभियोग दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपित रज्जब अली को गिरफ्तार करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है।---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दयाशंकर गुप्त



