फर्नीचर कारखाने में लगी भीषण आग, लाखों का सामान हुआ खाक
- Admin Admin
- Jan 18, 2026
उरई, 18 जनवरी (हि.स.)। एट थाना क्षेत्र में पुराना थाना स्थित एक फर्नीचर कारखाने में रविवार की शाम अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग लगने से गोदाम में रखा सामान जलकर खाक हो गया।
मौसम अली पुत्र इमरान अली के इस कारखाने में लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। शाम 5 बजे शुरू हुई आग तेजी से भड़क उठी, जिसमें सोफा, बेड और गद्दों का भंडार धू-धू से जलने लगा। आसपास के लोग, सहयोगी और पुलिस ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग इतनी भयंकर थी कि आसपास के मकानों से पानी के समर चालू करवाने पड़े। तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका। समाचार लिखे जाने तक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर नहीं पहुंची थीं। आग की चपेट में पड़ोसी बट्टन अली, पीर अली, सरवर अली और इदू अली के घरों के छप्पर जलकर नष्ट हो गए। घरेलू सामान भी झुलस गया। कारखाना मालिक जिले और आसपास के जिलों में थोक व्यापार करता था, इसलिए नुकसान अत्यधिक है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। एट थानाध्यक्ष विजय पांडे का कहना है कि फर्नीचर के कारखाने में आग लग गई थी जिसे बुझा दिया गया है। इसमें कोई जनहानि नहीं हुई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा



