
गुवाहाटी, 11 दिसंबर (हि.स.)। गुवाहाटी महानगर के भांगागढ़ के एबीसी इलाके में स्थित स्वागत स्क्वायर में लगी आग को बुझाने में आज तीसरे दिन भी अग्निशमन सहित अन्य टीमों को सफलता नहीं मिली है।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार देर रात 12:00 के आसपास एबीसी इलाके में स्थित स्वागत स्क्वायर की बिल्डिंग में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग छह मंजिला बिल्डिंग को पूरी तरह से अपनी चपेट में ले लिया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर अग्निशमन समेत कई टीम पहुंची।
गुरुवार को मिली आधिकारिक बयान के अनुसार अब तक 50 से अधिक अग्निशमन की टीम आग बुझाने की लगातार कोशिश कर रही है। लेकिन आग पर आज तीसरे दिन भी काबू नहीं पाया जा सका है । आग बुझाने में असम अग्निशमन, नूनमाटी रिफाइनरी, इंलैड वाटर डिपार्टमेंट, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और वायु सेना की टीम लगातार कोशिशों में जुटी हुई हैं। एनडीआरएफ के एक अधिकारी ने आज सुबह बताया है कि कटर की मदद से एक शटर को काटकर आग बुझाने की कार्रवाई को तेज किया गया है।
ज्ञात हो कि इस बिल्डिंग में एसबीआई की दो शाखा, शॉपिंग मॉल सहित अन्य वाणिज्यिक केंद्र था। हालांकि, आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं लग पाई है । शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। गुवाहाटी जैसे महानगर में आग लगने के बाद अग्निशमन की इतनी बड़ी टीम आग पर काबू नहीं पा सकीं है यह एक चिंता का विषय है।
हिन्दुस्थान समाचार / असरार अंसारी



