


री- भोई (मेघालय) 13 जनवरी (हि.स.)। री-भोई जिले के बर्नीहाट पुलिस आउटपोस्ट इलाके में स्थित एक गद्दा बनाने वाली फैक्ट्री में अचानक आग लगने की वजह से इलाके में अपरा तफरी मच गई। पुलिस ने बताया कि मंगलवार को फोम का गद्दा बनाने वाली एक फैक्ट्री में कटिंग मशीन से आग लग गई। मज़दूर उसे बुझा नहीं पाए, आग बेकाबू होती गई। यह घटना दोपहर के समय उस समय हुई जब मज़दूर अपना लंच खत्म कर रहे थे।
फैक्ट्री आदर्श झुनझुवाला की है और फैक्ट्री का नाम उम्मादत फोम इंडस्ट्रीज है जो भारतीय स्टेट बैंक बर्नीहाट शाखा के पास अमजोक बर्नीहाट गांव में है।.फैक्ट्री के कर्मचारियों ने बताया कि आग फोम कटिंग मशीन से लगी और आग में फैक्ट्री और अंदर का सारा सामान पूरी तरह से जलकर राख हो गया।
दूसरी ओर, अमजोक के रंगबाह श्नोंग, बाह राजू जिरवा ने अमजोक के लोगों का शुक्रिया अदा किया जिन्होंने आग बुझाने में मदद की, खासकर बर्नीहाट पुलिस और फायर ब्रिगेड का जो सही समय पर पहुंचे और जैसे ही उन्हें जानकारी मिली, उन्होंने ज़रूरी कार्रवाई की।
मौके पर पहुंची नग्पो और बर्नीहाट पुलिस और अग्निशमन की टीम ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग बुझाए जाने तक फैक्ट्री पूरी तरह जल चुकी थी। आग की वजह से करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है। हालांकि, आग कैसे लगी इसकी जानकारी औपचारिक तौर पर नहीं लग पाई है।
हिन्दुस्थान समाचार / असरार अंसारी



