शिलांग, 28 दिसंबर (हि.स.)। मेघालय के पूर्व जयंतिया जिले के लडरिम्बाई बाजार में लगी आग के बाद देखते ही देखते 30 दुकान पूरी तरह जल का राख हो गई ।
पुलिस ने रविवार को बताया कि लडरिम्बाई के रिम्बाई रोड स्थित बाजार में आग लगने की खबर मिलते ही मौके पर अग्निशमन की टीम पहुंची। पांच अग्निशमन की टीम द्वारा लगातार की गई कड़ी मशक्कत के बाद रविवार सुबह 5:00 तक आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया।
आग के चलते बाजार के एक हिस्से में स्थित 30 दुकान पूरी तरह जल का राख हो गई । हालांकि आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं लग पाई है। पुलिस ने आशंका व्यक्त किया है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी होगी । आग की वजह से डेढ़ करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति का नुकसान हुआ है। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / असरार अंसारी



