माजुली (असम), 12 जनवरी (हि.स.)। माजुली जिले के सुलानी पुलिस चौकी इलाके में एक व्यक्ति द्वारा दाव से किए गए हमले में उसके दो पुत्र समेत पांच लोग घायल हो गए। जिसमें तीन की हालत गंभीर बताई गई है।
पुलिस ने सोमवार को बताया कि जिले के सुलानी पुलिस चौकी अंतर्गत अशोक धुरी धथैरा गांव में बीती रात प्रदीप दास धारदार दाव लेकर अपने घर में घुस आया। घर में सो रहे अपने दो बेटों पर उसने हमला कर दिया। जिसकी वजह से उसके दो बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए। हाथ में दाव लेकर प्रदीप द्वारा हो हल्ला किए जाने के बाद कुछ लोग प्रदीप दास से हमला नहीं करने की अपील की। इसी दौरान प्रदीप ने अन्य लोगों पर भी हमला कर दिया। जिसकी वजह से तीन और लोग घायल हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने सभी घायलों को इलाज के लिए जोरहाट मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल भेज दिया। जहां पर तीन की हालत काफी गंभीर बताई गई है।
वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रदीप द्वारा किए गए हमले में पांच लोग घायल हुए हैं जिसमें तीन की हालत काफी गंभीर है। स्थानीय लोगों ने इस घटना को लेकर प्रदीप को फांसी दिए जाने की मांग की है। पुलिस इस घटना में शामिल प्रदीप दास को गिरफ्तार कर लिया है । पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / असरार अंसारी



