गांजा तस्कर गिरोह के पांच अपराधी गिरफ्तार

नोएडा, 21 जनवरी (हि.स.)। जिले में नशीले पदार्थ के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना ईकोटेक तीन-पुलिस ने बुधवार काे गांजा तस्करी करने वाले गैंग के पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। इसमें चार भाई-बहन शामिल हैं।

पुलिस उपायुक्त जोन द्वितीय शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि थाना ईकोटेक-तीन पुलिस ने सूचना के आधार पर पांच लोगों को सीआईएसएफ कैंप के पास से गिरफ्तार किया है। आराेपिताें के नाम सत्य शरण, सुमित, अभिषेक और दाे महिलाएं हैं। दो महिलाएं और दो पुरुष आपस में भाई-बहन हैं। इनके पास ही पुलिस ने 10 किलो गांजा और 2 लाख 90 हजार रुपये नकद बरामद किया है। पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि ये लोग काफी दिनों से अवैध रूप से गांजा बेचने के धंधे में संलिप्त हैं। इन सभी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुरेश चौधरी